मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- गोमिया विधानसभा के पूर्व विधायक एवं दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद बुधवार को अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेरमो जिला की मांग पर उन्होंने कहा की बेरमो को हर हाल जिला के दर्जा मिलेगा । उन्होंने बताया कि चिर परिचित मांग मैने अपने कार्यकाल में वर्ष 2015 में विधानसभा में मुखर होकर जिला की मांग उठाया था और सरकार द्वारा आश्वाशन दिया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त, आयुक्त उतरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग से प्रस्ताव की मांग की गई थी। किसी कारण वश जिला का प्रस्ताव सरकार तक नही पहुंच पाया। जिस कारण उस समय जिला नहीं बन पाया। बेरमो अनुमंडल जो सबसे पुराना अनुमंडल है और जिला बनने की सारी आहरताए पूरी करता है । मगर उसके बाद भी आज तक इसे जिला का दर्जा नहीं मिल पाया है और मैं आप सभी अधिवक्ता को यह आश्वासन देता हूं कि बेरमो को बहुत जल्द जिला का दर्जा प्राप्त होगा । इससे पहले भी कई बार अधिवक्ता संघ के द्वारा बेरमो जिला बनाने की मांग किया जा चुका है और मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहा हूं और रहूंगा । जब भी अधिवक्ता संघ के द्वारा मुझे याद किया गया है मैं जरूर आपके पास पहुंचता हूं और पहुंचता रहूंगा । बैठक के बाद श्री महतो अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार से मिलकर विधानसभा से मांग गया प्रस्ताव के आलोक में प्रस्ताव भेजने की अपील किया। आगे उन्होंने कहा सरकार से मिल कर जिला बनाने की दिशा में पहल की बात कही । मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता की और धन्यवाद ज्ञापन दिया । वहीं महा सचिव वकील प्रसाद महतो ने मंच संचालन एवं स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग सबसे पहले हमारे अधिवक्ता स्वर्गीय शैलेंद्र प्रसाद जो गोमिया विधानसभा में चुनाव लड़े थे उन्होंने आवाज उठाई थी और उसके बाद लगातार लोग बेरमो जिला बनाने की मांग कर रहे हैं । बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग हमेशा किया जा रहा है और हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द अब बेरमो को जिला का दर्जा प्राप्त होगा । मौके पर राम विश्वास महथा, बैजू राम, राम बल्लभ महतो, वासु कुमार दे, विजय कुमार बबन, वीरेंद्र प्रसाद, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, सुनील कुमार, रविंद्र नाथ बोस, महुआ कारक, कल्याणी, मुनमुन कुमारी, पुष्पा हंस, रिया कुमारी, हसीना खातून, तेजू करमाली, चंद्रशेखर प्रसाद, संजय कश्यप, अर्जुन सिंह, योगेश नंदन प्रसाद, अरुण कुमार महतो, कौशल उपाध्याय, नरेश चंद्र ठाकुर, पुनीत लाल प्रजापति,, महेश ठाकुर, चंदू विश्वकर्मा सहित अधिवक्ता संघ के सदस्य मौजूद थे ।
0 Comments