मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ----- बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 37वां दिन भी जारी रहा । बेरमो अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 37 दिन से जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक को गति और समर्थन देने पंचायत के मुखिया, पंसस, जिप सदस्य, महिला पुरुष समर्थको के साथ उपस्थित हो रहे हैं और हर कदम से कदम मिला कर साथ चलने और सहयोग देने का विश्वास जता रहे हैं । लगातार 37 दिनों से चल रहे धरना में रात्रि सहयोगी के रूप में मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव, शालीग्राम प्रसाद लगे हुए है । साथ ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो सहित संघ के अधिवक्ता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने अपना बेरमो जिला बनाने को समर्थन देते हुए नारा लगाया । इस अवसर पर पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो, मो रफीक अंसारी, गोविन्द नायक, संजय कुमार तांती, गंगाधर महतो, अनिल कुमार प्रजापति, बहादुर नायक, बुधन महतो, तेज नारायण महतो, जुल्फेकर आलम, हिरा सिंह, पसस अजीत कुमार पाण्डेय, पंकज पाठक, अरुण कुमार महतो, प्रहलाद महतो सहित कई लोग धरना प्रदर्शन पर मौजूद थे।
0 Comments