Translate

धनतेरस को लेकर बाजार में उमड़ी लोगो की भीड़

 धनतेरस को लेकर बाजार में उमड़ी लोगो की भीड़ 

 सुबह से दिखे ग्राहक, जमकर खरीददारी करते दिखे

गिरिडीह ----- शुक्रवार को धनतेरस को लेकर गिरिडीह में जमकर रौनक देखने को मिला । सुबह से ही बाईक व इलेक्ट्रॅनिक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखी। वहीं सूरज ढलने के बाद बर्तन व जेवर दुकानों में काफी संख्या में ग्राहक दिखे । गिरिडीह के विभिन्न मार्गों में ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा। ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद दिखी । धनतेरस में लोगों को परेशानी न हो, इसको लेकर कई मार्गों में 3 पहिया व 4 पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था । जहां एक ओर इलेक्ट्रॅनिक, बाईक व बर्तन दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ रही। वहीं झाड़ू खरीदने वाले लोगों की संख्या अधिक रही । जेवर दुकानों में भी काफी संख्या में ग्राहक दिखे । बताया जाता है कि धनतेरस के मौके पर लोग नये सामान की खरीददारी करते है । इसी को लेकर धनतेरस के मोके पर गिरिडीह में भी बाजार मे काफी चहल पहल रही । अपने-अपने जरूरत के हिसाब से ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की । कुल मिलाकर धनतेरस पर गिरिडीह में खासी चहल पहल रौनक देखने को मिली ।

Post a Comment

0 Comments