■ "बोकारो जिला एमएसएमई इकाई को अधिक से अधिक मुनाफा कैसे हो " विषय पर जिला उद्योग केंद्र के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ
■ बदलते व्यवसाय परिवेश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं- कोऑर्डिनेटर, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, भारत सरकार...
================================
बोकारो :- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना MSME Competitive (Lean) Schem के तहत आज दिनांक 28 नवंबर 2023 को जिला उद्योग केंद्र के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य " बोकारो जिला एमएसएमई इकाई को अधिक से अधिक मुनाफा कैसे हो " विषय पर श्री साकेत कुमार कोऑर्डिनेटर, क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि ऊर्जा उपयोग, इन्वेंटरी प्रबंधन के अव्यय और स्थान प्रबंधन को कम करना है। इससे प्रतिस्पर्धमय बने रह सकते हैं और बदलते व्यवसाय परिवेश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं■ एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिस्पर्धी (लीन) योजना-
केंद्र सरकार ने माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को विशेष विनिर्माण प्रथाओं को अपनाने के लिए उत्साहित करने के लिए एमएसएमई प्रतिस्पर्धा (लीन) कार्यक्रम के एक नए संस्करण की शुरुआत की है।
■ उत्पादन, कुशलता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए Competitive (LEAN) योजना को अपनाए-
एमएसएमई एक व्यवसाय परिवेश के साथ समायोजन करना चाहिए जो तेजी से बदल रहा है क्योंकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और वैश्विक आपूर्ति नेटवर्क में उथल-पुथल हो रही है। प्रत्येक मूल्य श्रृंखला बड़े व्यवसायों और छोटे आपूर्तिकर्ताओं के बीच सहयोग पर निर्भर करती है और एमएसएमई इस जीवविविधता के लिए आवश्यक हैं। वह MSMEs की उत्पादन, कुशलता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए Competitive (LEAN) योजना को अपनाए। इस योजना का उद्देश्य ऊर्जा उपयोग, इनवेंटरी प्रबंधन के अपव्यय और स्थान प्रबंधन को कम करना है।
MSMEs लीन विधियों को लागू करके प्रतिस्पर्धामय बने रह सकते हैं और बदलते व्यवसाय परिवेश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रह सकते हैं।
श्री कुंदन कुमार उपाध्याय राज्य अध्यक्ष झारखंड एमएसएमई ने कहा कि हमारे जिला के माइक्रो स्मॉल इकाई योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
श्री गौरव कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई रांची के द्वारा कहां की भारत सरकार द्वारा एमएसएमई के लिए अनेकों योजना का लाभ उठाना चाहिए।
कार्यशाला के दौरान एमएसएमई के 70 सदस्य सहित जिले उधोग केंद्र के श्री नंदकिशोर राम, बिकास कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।
0 Comments