Translate

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा चेयरमैन आलोक कुमार दूबे ने सनराइज किड्स स्कूल एण्ड सनराइज एकेडमी स्कूल डोरंडा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों एवं अभिभावकों को आज संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। इस मौके पर विधायक नवीन जयसवाल,जेमसा के महासचिव मो.उसमान, विद्यालय के प्राचार्य गुलाम गौस,स्कूल इंचार्ज सगुफ्ता परवीन सहित कई गणमाण्य अतिथियों ने भी संविधान की रक्षा का संकल्प दुहराया।

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा चेयरमैन आलोक कुमार दूबे ने सनराइज किड्स स्कूल एण्ड सनराइज एकेडमी स्कूल डोरंडा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों एवं अभिभावकों को आज संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। इस मौके पर विधायक नवीन जयसवाल,जेमसा के महासचिव मो.उसमान, विद्यालय के प्राचार्य गुलाम गौस,स्कूल इंचार्ज सगुफ्ता परवीन सहित कई गणमाण्य अतिथियों ने भी संविधान की रक्षा का संकल्प दुहराया।
इसके पूर्व विधालय के 10 वर्ष पूरे होने पर आज आयोजित ऐनुवल डे का उद्धघाटन पासवा के चेयरमैन आलोक कुमार दूबे ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रुप में हटिया विधायक नवीन जायसवाल उपस्थित थे।
अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक नवीन जायसवाल ने कहा तालीम देना सबसे बड़े पुण्य का काम है। छोटे स्कूल हों या बड़े स्कूल प्रतिभाएं कहीं से भी निकल सकती हैं,बड़े से बड़े शख्सियत इसी प्रकार के छोटे स्कूलों से ही आगे बढ़ाकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा आज महिलाऐं किसी से भी कम नहीं हैं।हर क्षेत्र में महिलाऐं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।भारत के संविधान ने महिलाओं को कानूनी रुप से शक्ति प्रदत्त की हैं। उन्होंने कहा डोरंडा का यह स्कूल आने वाले दिनों में एक बड़ी लकीर खींचेगा और यहां के बच्चे राज्य का नाम रौशन करेंगे।

वार्षिकोत्सव में अभिभावकों को संबोधित करते हुए आलोक दूबे ने कहा बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और देश निर्माता भी, इन्हें फूलों की पंखुड़ियों की तरह सुसज्जित रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा छोटे-छोटे निजी विद्यालयों में भी शिक्षा का स्तर काफी अच्छा है। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आज हर परफॉर्मेंस काबिले तारीफ है, इसरो पर आधारित कार्यक्रम हो या डांडिया, वेलकम सॉन्ग हो या पढ़ाई के बोझ को लेकर किया गयाचित्रण हो या महिलाओं के सशक्तिकरण पर कार्यक्रम हो, बच्चों की प्रतिभा ने आश्चर्यचकित कर दिया है।निजी विद्यालयों के शिक्षकों की मेहनत सीमित संसाधनों में काफी प्रभावशाली है। वहीं सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई या अन्य गतिविधियां नहीं के बराबर होती हैं। सरकार को इन छोटे-छोटे परिवेश में चलने वाले स्कूलों पर भी ध्यान देना चाहिए।आलोक दुबे ने कहा पासवा के संरक्षण में निजी विद्यालय पठन पाठन को लेकर काफी संजीदा हैं। उन्होंने शिक्षकों के मेहनत और प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कोरोना कल शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सबसे दुखद समय रहा था और इन्हें कोई सहायता भी नहीं मिला इसके बावजूद निजी विद्यालयों ने हिम्मत नहीं हारा और पठन पाठन जारी रखा।पासवा 29 नवम्बर को ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करेगी।

विशिष्ट अतिथि मो.उस्मान ने कहा पासवा के चेयरमैन आलोक कुमार दूबे को झारखंड विधानसभा से सम्मानित किया जाना निजी स्कूलों के लिए गर्वकी बात है।29 नवम्बर को पुराना विधानसभा में आभार सह अभिनन्दन समारोह आयोजित हो रहा है जिसमें आप सब भी आमंत्रित हैं।
इसके पूर्व विधालय प्रबंधन की ओर से प्राचार्य गुलाम गौस एवं इंचार्ज शगुफ्ता परवीन ने उद्धघाटन कर्ता,मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं झारखंड संस्कृति के तहत स्वागत किया।ऐनुवल डे के मौके पर उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आशिया परवीन,शाहीन परवीन एवं  गौसिया ने किया।

Post a Comment

0 Comments