धनतेरस के मौके पर सोने चांदी के आभूषण लेने के लिये लोगो की जुटी भीड़
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के बाजार टांड में धनतेरस पर बाजारों की रौनक बढ़ गई है । वाहन, घर के समान बर्तन सहित अन्य की खरीददारी के लिये बाजार लोग पहुँच रहे है । धनतेरस में सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य वस्तुओं की खरीददारी के लिये लोगो का झुकाव अधिक देखा जा रहा है । पेटरवार बाजार टांड में स्थित ज्वेलर्स दुकानों में खरीददारों की भीड़ उमड़ी है । जहा लोग सोने चांदी के आभूषण, सिक्के और अन्य सोने चांदी से बने वस्तुएं खरीदने पहुँच रहे है । प्रभा ज्वेलर्स का संचालक कमल किशोर एवं पवन स्वर्णकार ने बताया कि ग्राहक खरीदारी करने आ रहे है । पिछली बार की अपेक्षा इस बार सोने चांदी के आभूषण की कीमत अधिक है, फिर भी लोग पहुँच रहे है । अपने प्रतिष्ठान में ग्राहकों को विशेष ऑफर भी दे रहे है ।
0 Comments