जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी एवं जेल अदालत का किया गया आयोजन
गिरिडीह ---- माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के जयंती समारोह के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्रीमती वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह वीणा मिश्रा के नेतृत्व में गिरिडीह न्याय मंडल में पदस्थापित सभी न्यायिक पदाधिकारी विद्वान अधिवक्ताओं सभी न्यायालय के कर्मियों एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स ने न्यायालय परिसर को अपना श्रमदान कर साफ सुथरा किया। तत्पश्चात सभी न्यायिक पदाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रण लिया एवं सभी ने अपने कार्यस्थल, अपने घर, गली-मोहल्ले को स्वच्छ रखने का संकल्प दोहराया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के बैनर तले सभी न्यायिक पदाधिकारीयों, कार्यपालिका के पदाधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं, मध्यस्थों, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम गिरिडीह के सभी विद्वान अधिवक्ताओं, न्यायालय के कर्मचारीयों एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स ने जुलूस की शक्ल में व्यवहार न्यायालय परिसर से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पैदल मार्च किया। इस दौरान सभी ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए अपने घर, गली, मोहल्ले, शहर एवं देश को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए आम लोगों को भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमती वीणा मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार पांडेय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय सहित सभी जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशगण, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लक्ष्मीकांत, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नू कांत सहित गिरिडीह न्याय मंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, सभी विद्वान अधिवक्तागण, न्यायालय के कर्मचारीगण एवं पारा लीगल वालंटियर्स उपस्थिति थे। माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, महोदया जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में गिरिडीह न्याय मंडल में दिनांक 18 सितंबर 2023 से लेकर दिनांक 20 नवंबर 2023 तक आयोजित किये जा रहे 100 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कारागार, गिरिडीह में काराधीन बंदियों के लिए जेल अदालत -सह- कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पवन जयंती समारोह के अवसर पर किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस की बधाई बंदियों को देते हुए सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह ने उपस्थित बंदियों को संविधान के द्वारा प्रदत कानूनी अधिकारों के बारे में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के द्वारा बंदियों को प्रदान किए जाने वाले विधिक सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि माननीय झालसा रांची के निर्देश पर 17 सितंबर 2023 से लेकर 25 दिसंबर 2023 तक चार चरणों में आम लोगों एवं काराधीन बंदियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय कारागार गिरिडीह के काराधीन बंदियों के बीच जेल अदालत सह जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान वैसे बंदियों को चिन्हित किया जाएगा जो छोटे-मोटे अपराधों में जेल में बंद हैं अथवा जिन्हें जमानत तो मिल चुकी है किंतु उचित बंधपत्र नहीं भर पाने की स्थिति में काराधीन हैं अथवा अपने वाद जो बंदी संभावित अधिकतम सजा के आधी अवधि तक काराधीन हैं इत्यादि बंदियों को जमानत पर छोड़ने हेतु अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी के माध्यम से विचार किया जाना है। इसके लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, गिरिडीह के सभी अधिवक्ताओं एवं केंद्रीय कारागार के अधीक्षक, जेल में प्रतिनियुक्त पीएलबी इत्यादि को निर्देश दिया गया है कि ऐसे बंदियों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह में निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से भेजें ताकि जल्द से जल्द अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी का आयोजन कर माननीय झालसा, रांची के द्वारा काराधीन बंदियों के सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों से उन्हें लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने जेल प्रशासन को सभी बंदियों के लिए तथा मुख्य तौर पर महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को निर्धारित सुविधाएं के साथ निरंतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अभिजीत पांडेय एवं कारा अधीक्षक केंद्रीय कारागार गिरिडीह ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह ने जेल में प्रतिनियुक्त पीएलबी को निर्देश दिया कि वे निरंतर काराधीन बंदियों के संपर्क में रहें तथा जिन बंदियों को विधिक सहायता की आवश्यकता हो उनका आवेदन अविलंब कारा प्रशासन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह में भेजें ताकि सभी बंदियों को निःशुल्क एवं त्वरित न्याय समय पर प्रदान किया जा सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कारा अधीक्षक, केंद्रीय कारा गिरिडीह कारापाल, मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल सैयद नजमुल हसन, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल गौरी शंकर सहाय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल फैयाज अहमद, पुरुषोत्तम कुमार, रवि कांत शर्मा एवं रंजीव कुमार रंजीव तथा सहित जेल पीएलबी रमेश मंडल तथा न्यायालय कर्मियों एवं जेल कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।
0 Comments