Translate

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पदाधिकारी-कर्मियों ने किया श्रमदान

 ■ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पदाधिकारी-कर्मियों ने किया श्रमदान

■ जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में विभागों के वरीय पदाधिकारी- बीडीओ/सीओ के नेतृत्व में कर्मियों/आमजनों ने किया श्रमदान,स्वच्छता शपथ ली

================================

बोकारो :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वी. जयंती से पूर्व रविवार को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। इसी क्रम में बोकारो जिले में भी उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा अभियान एक साथ-एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों/पंचायतों में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के बीडीओ/सीओ के नेतृत्व में कार्यालय परिसर/क्षेत्र में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिला मुख्यालय में डीएसडब्लयूओ श्रीमती मेनका के नेतृत्व में सखी वन स्टाप सेंटर/हवाई अड्डा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती के नेतृत्व में सूचना भवन/जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर, चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में सदर अस्पताल परिसर आदि में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

वहीं, चास नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा के तहत अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में रिहायसी इलाकों, मार्केट क्षेत्र, विभिन्न चौक – चौराहों, स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा स्थल, गरगा नदी तट, विभिन्न धार्मिक स्थलों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास, बाजार समिति पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं, जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी शिक्षक एवं छात्रों द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री पवन कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट 26 वी. बटालियन श्री कमलेंद्र प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सुश्री नीभा रंजन लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती छबिबाला बरला,मेघनाथ चौधरी आदि ने जवानों/निगम कर्मियों/शहरवासियों/विभिन्न निजी संस्थाओं सदस्यों के साथ किया।

मौके पर आम जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्हें अपने आस - पास एवं सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं फैलाने और ऐसा दूसरों को भी नहीं करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।

जिले के चास, चंदनकियारी, कसमार, जरीडीह, पेटरवार, बेरमो, गोमिया, चंद्रपुरा एवं नावाडीह प्रखंडों/नगर परिषद फुसरो में संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सुबह 10 से 11 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कार्यालय के विभिन्न विभागों के कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments