सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना में आज एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया और हादसे में तीन प्राइवेट मजदूर बूरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना की खबर आग की तरह कारखाना में फ़ैलगयी घटनाकेबादकारखाना में अफरातफरी का माहौल बन गया।वही घटना की सूचना मिलते ही मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय ने घटनास्थल पहुंच तीनों घायल मजदूरों को एंबुलेंस के द्वारा पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों ही मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।घायलों में धरहराथाना क्षेत्रके महरना गांव निवासी मोहन तांती का बीस वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार,मानगढ़ निवासी सुदेश कुमारका तैइस वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं अरूण सिंह का पुत्र गोलू शामिल है।घटना मशीन शाप की है,जहां प्राइवेटमजदूरोंके द्वारा शेड के उपर चढ़ कर सोलर पैनल लगाया जा रहा था।तभी अचानक से आई तेज हवा और बारिश के बादतीनों मजदूर एक एक कर लगभग तीस फीट की ऊंचाई से धड़ाम से नीचे आ गिरे। सूत्रों व रेलक्रर्मी नेबताया कि घायल तीनों मजदूरों का रेल इंजन कारखाना जमालपुर मेंआज पहलेदिनही काम शुरू किया था।वही कारखाना में हो रही दुर्घटना की चर्चा होती रही,,प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रेल इंजन कारखाना में सुरक्षा मानकोंकीलगातारअनदेखी की जाती है,जिस कारण यहां लगातार दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं।बताया कि इसके पूर्व भीछह फरवरीको कारखाना के डब्लू आरएस शाप में साइड वाल गिर जाने के कारण तीन प्राइवेट मजदूर घायल हो गए थे। जहां घायल के परिजनों ने घायलों के साथ रेल कारखाना गेट नंबर एक पर रख मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था।तब मजदूरों के आश्रितों को मुआवजा दिलवाया गया था। घायलों के संबध पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जे के प्रसाद ने बताया कि तीनों मजदूरों को सिर में गंभीर चोट लगने के साथ ही कई हड्डियां भी फ्रैक्चर हुई है। सुदेशऔरअंकित की हालत जहां खतरे से बाहर है,वही नीतीश की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। वहीरेल इंजन कारखाना में हाल के दिनों मे घटित घटनाओं के आंकड़ों परनजर दौड़ाएं तो काफी चौंकाने वाला खुलासा होगा,साथ ही कारखाना प्रशासन की लापरवाही भी सामने नजर आएंगी घटना सं 1-पचीस जुलाईकोडब्लूआरएस शाप के समीप ट्रक की चपेट में आने से कैरीज एंड वैगन विभाग का टेक्नीशियन रमेश चंद्र का बायां पैर टूट गया था।
घटना सं 2- कारखाना के डब्लूआरएस वन का सीनियर टेक्नीशियन सुनील कुमार मंडल कार्य के दौरान बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया था।
घटना सं 3-चौदहमईकोइलेक्ट्रिक विभागके टेक्नीशियन राकेश राज की अंगुली कटगई थी।जहां रेलवे अस्पताल में चिकित्सक नहीरहने के कारण रेलकर्मियों ने जमकर बवाल काटा था।
घटना सं 4- तैइस मार्च को बैगन शाप के एसएसई अशोक कुमार कार्य के दौरान घायल हो गए थे।
घटना सं5-छह फरवरी को डब्लूआरएस वन में साइड वाल गिर जाने से तीन प्राइवेट मजदूर घायल हो गए थे।
0 Comments