Translate

डीसी – एसपी ने देर रात तक नावाडीह – चंद्रपुरा क्षेत्र में किया गस्ती

■ डीसी – एसपी ने देर रात तक नावाडीह – चंद्रपुरा क्षेत्र में किया गस्ती

■ मतदान के 48 घंटे पूर्व जारी निषेधज्ञा के अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर एफएसटी/एसएसटी एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिया जरूरी दिशा - निर्देश

■ देर रात चपरी स्थित अस्थायी नियंत्रण कक्ष का लिया जायजा, निगरानी को लेकर टीम को दिया जरूरी दिशा – निर्देश

■ 33 डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन से संबंधित मामला, चास – बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू

================================

बोकारो :- 33- डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर दिनांक 05.09.2023 को मतदान होना है। मतदान के 48 घंटे पूर्व जारी निषेधज्ञा के अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री प्रियदर्शी आलोक ने रविवार देर रात तक चंद्रपुरा – नावाडीह प्रखंड में कैंप किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, संबंधित प्रखंड के बीडीओ – सीओ आदि उपस्थित रहें। 

डीएस – एसपी द्वारा चंद्रपुरा – नावाडीह स्थित विभिन्न होटल/रेस्टूरेंट/गेस्ट हाउस आदि औचक जांच किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर पूरे जिले में अलग – अलग टीम द्वारा विभिन्न होटल/रेस्टूरेंट/गेस्ट हाउस में छापेमारी अभियान चलाया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र एवं जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस जवानों द्वारा विशेष जांच अभियान/पेट्रोलिंग आदि किया गया। 

डीसी – एसपी टीम द्वारा चंद्रपुरा के तरंगा स्थित चेकनाका पर वाहनों की जांच की गई। स्वयं द्वय पदाधिकारियों ने कई वाहनों की जांच की। प्रतिनियुक्त एसएस टीम के दंडाधिकारी से देर शाम तक हुए वाहन जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वहीं,वाहन पंजी को देखा। चेकनाका पर छोटे – बड़े - लक्सरी सभी तरह के वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया। 48 घंटे पूर्व जारी निषेधज्ञा अवधि में विशेष सतर्कता बरतने को कहा। 

डीसी – एसपी एवं टीम ने चंद्रपुरा प्रखंड के तरंगा, तारानारी, पोपलो, तेलो मध्य, तेलो पूर्वी, तेलो पश्चिमी, तेलो उत्तर, तेलो दक्षिणी, शनिचर बाजार तारानारी, नर्रा आदि गांव/पंचायत क्षेत्र एवं नावाडीह प्रखंड के चीरूडीह, भेण्डरा, बाड़ाडीह, सहरिया, सुड़ी, नावाडीह, भलमाड़ा, उपरघाट, चपरी का देर रात्रि तक दौरा किया। इस दौरान चेकनाका – विभिन्न गांवों में पेट्रोलिंग कर रहें एफएसटी - पुलिस टीम एवं चेकनाका पर तैनात एसएस टीम को जरूरी निर्देश दिया।

डीसी – एसपी ने देर रात चपरी गेस्ट हाउस पहुंच मतदान दल रवानगी एवं मतदान दिवस के दिन निगरानी को लेकर तैयार हो रहें अस्थायी नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लिया। मौके पर उपस्थित जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार से वेबकास्टिंग/वाहन ट्रैकिंग आदि की जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

उधर, डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार द्वारा अपने - अपने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

================================

 वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है 

05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करें 

Post a Comment

0 Comments