Translate

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चंदनक्यारी स्थित इलेक्ट्रोस्टील परिसर के समीप जांच अभियान चलाया गया।

 ■ जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चंदनक्यारी स्थित इलेक्ट्रोस्टील परिसर के समीप जांच अभियान चलाया गया। 

■ वाहन संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए वाहन अधिनियम का पालन करने को कहा। 

================================

बोकारो :- आज दिनांक 16 मई, 2023 को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चंदनक्यारी स्थित इलेक्ट्रोस्टील परिसर के समीप जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बिना त्रिपाल लगे वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लिया गया। इसके अलावा बड़ी वाहनों के चालकों द्वारा सीट बेल्ट का इस्तेमाल, गति सीमा आदि की भी जांच की गई। वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर भी सख्ती की गई। साथ ही वाहन संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए वाहन अधिनियम का पालन करने को कहा गया। जीवन की रक्षा व सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का अनुपालन हर हाल में करने को कहा गया।

परिवहन विभाग के द्वारा निर्देश दिया गया कि नियमो का अनुपालन को लेकर लगातार यह अभियान चलाया जाएगा । परमिट व अन्य प्रपत्र उपलब्ध न होने पर वाहनों को सीज कर परिवहन विभाग के नियम के अनुसार जुर्माना किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments