Translate

खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) अंतर्गत शासी परिषद की बैठक में योजनाओं की स्वीकृति का लिया गया प्रस्ताव।

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज
    समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव अध्यक्षता में तथा राजमहल लोक सभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा एवं विधयाक बोरियो एवं राजमहल की उपस्थिति में खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) अंतर्गत शासी परिषद ( न्यास परिषद) की बैठक आयोजित की गई।

    बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने न्यास परिषद समिति के सदस्यों का स्वागत किया एवं कहा कि वितीय वर्ष 2023-24 में न्यास परिषद की यह प्रथम बैठक है। जहां जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के क्रियाकलापों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव को उपायुक्त ने सदस्यों के साथ साझा किया।
इस क्रम में उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है की जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से विकास कार्य को धरातल पर लाया जा सके। उसने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं समन्वय से ही जिले में विकास कार्य को सुनिश्चित किया जा रहा है। डीएमएफटी अंतर्गत जिले में विभिन्न योजनाएं दी गई है एवं वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 197 करोड़ की राजस्व वसूली गई है एवं डीएमएफटी मद अंतर्गत 60 करोड़ का कलेक्शन किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि साथी परिषद अंतर्गत पर लगभग सभी योजनाओं की स्वीकृति हुई है एवं बचाव योजनाओं प्रकृति की जाएगी।
 वहीं उन्होंने बताया कि 2022-23 का एनुअल प्लान जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द से जल्द अपलोड कर दिया जाएगा।
खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक 

    बैठक के क्रम में समिति के सदस्यों को पूर्व की बैठक के अनुपालन एवं कार्यवाही से अवगत कराया गया।
वहीं माननीय विधायक राजमहल श्री अनंत ओझा माननीय विधायक बोरियो श्री लोबिन हेंब्रम ने अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं के प्रस्ताव एवं स्वीकृति से संबंधित आवश्यक सुझाव साझा किए।


जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट (DMFT) साहेबगंज अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रबंधकीय समिति से पारित योजनाओं को शासी परिषद में स्वीकृति हेतु प्रस्तावः

  • बोरियो प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम दुले पहाड़ फुटबॉल मैदान में चेंजिंग रूम, बाथरूम, डीप बोरिंग आदि निर्माण कार्य पर समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। (प्रा०राशि- 10.543 लाख रू0)

  • सिविल कोर्ट साहेबगंज के अन्दर अवस्थित हाजत भवन का जिर्णोद्वार कार्य पर समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। (प्रा०रा०-17.084 लाख रू०)

  • व्यवहार न्यायालय साहेबगंज के अन्दर अवस्थित मालखाना का निर्माण पर समित द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।(प्रा०रा०–1. 112लाख रू0)

  • उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलभंगा, बरहेट के चाहरदीवारी के निर्माण कार्य। (प्रा०रा०-33.748)

  • उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलभंगा के क्षतिग्रस्त तीन क्लास रूम के मरम्मति एवं सम्पोषण कार्य।(प्रा०रा०-11.123)

  • साहेबगंज जिला में 04 (चार) सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी उपकरण (CAAQMS) का अधिष्ठापन।

  • प्रखण्ड उधवा स्थित पक्षी आश्रयणी के बॉर्डर पर 2 कि०मी० कच्ची सड़क का निर्माण।

  • साहेबगंज जिला अन्तर्गत 235 पहाड़िया गाँवों में टैंकर द्वारा पेयजलापूर्ति योजना की आपूर्ति कार्य।

DMFT अतंर्गत PMKKKY के मार्गदर्शिका के तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनहीत में ली जाने वाली योजनाओं पर चर्चा।

  • सकरूगढ़ स्थित पुराना परिसदन के बगल में पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण।

  • कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय साहेबगंज में गार्डवाल एवं नाला निर्माण का कार्य।

  • बरहेट प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम भोगनाडीह सिद्धो-कान्हू पार्क भोगनाडीह में फुलो-झानो मूर्ति हेतु Pedestal निर्माण कार्य। फूलो-झानो की मूर्ति का मूल्य (कोटेशन के आधार पर) (अनुमानित प्रा० राशि० 45.934 )

मुखिया, ग्राम पंचायत खैरवा द्वारा अनुशंसित निम्न योजनाओं की स्वीकृति पर चर्चा:

  • ग्राम-बड़खोरी से लोहया भवन होते हुए जाहेर स्थान होकर बन्डया टोला होते मैन सड़क तक 2 कि०मी० पक्की सड़क निर्माण ।

  • ग्राम-फुलो लक्ष्मी से फॉसिल पार्क सड़क से फुलो लक्ष्मी होते हुए तालाब तक 01 कि०मी० पी०सी०सी० सड़क का निर्माण ।

माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम द्वारा अनुशंसित निम्न योजनाओं की स्वीकृति पर चर्चा:

  • साहेबगंज जिला के बरहरवा प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत आहुतग्राम में अर्धनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण मरम्मति एवं सम्पोषण कार्य । (अनुमानित प्रा0रा0-159.821)

  • साहेबगंज जिला के बरहरवा प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत श्रीकुण्ड में अर्धनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण मरम्मति एवं सम्पोषण कार्य । (अनुमानित प्रा०रा०-166.334)

  • श्रीकुण्ड पंचायत अन्तर्गत श्रीकुण्ड पठानटोली आंगनबाड़ी केन्द्र में या उसके आस-पास नलकुप का निर्माण।

नगर परिषद, अध्यक्ष, साहेबगंज द्वारा अनुशंसित निम्न योजनाओं की स्वीकृति पर चर्चा:

  • कबुतर खोपी वार्ड नं0-23 में सरकारी कुँआ (बन्द पड़े) के बगल में जल मीनार का निर्माण।

  • पंच मोड़वा वार्ड नं0-06 में बन्द पड़े सरकारी कुँआ के बगल में जल मीनार का निर्माण।

  • L.C रोड कसाई मुहल्ला में वार्ड नं0-08 में जल मीनार का निर्माण ।

  • उ०म० विद्यालय बड़ा पंचगढ़ हनुमान मंदिर के निकट जल मीनार का निर्माण ।

     बैठक के दौरान प्रमुख, उप प्रमुख एवं मुखिया गणों से भी आवश्यक सुझाव लेते हुए उनके क्षेत्रों में योजनाओं से संबंधित समस्याएं पूछी गई। जहां सभी जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं से समिति को अवगत कराएं तथा इसी संबंध में उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा है कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जाएगा।

    बैठक के दौरान राजमहल सांसद एवं उपायुक्त समेत विधायक बोरिओ विधान सभा क्षेत्र लोबिन हेंब्रम, विधायक राजमहल विधानसभा क्षेत्र अनंत ओझा, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, विभिन्न प्रखंडों से आए प्रमुख उप प्रमुख, मुखिया गण जनप्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments