Translate

घर वापसी के बाद सौम्या ने उपायुक्त से मिल दिया विशेष धन्यवाद।

 ■ घर वापसी के बाद सौम्या ने उपायुक्त से मिल दिया विशेष धन्यवाद। 

■ मणिपुर में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सौम्या एवं उनके साथी सकुशल पहुंचे अपने घर। 

================================




बोकारो :- मणिपुर में हुई हिसंक घटनाओं के कारण केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल में अध्ययनरत बोकारो निवासी सौम्या सलोनी घर वापसी के बाद आज दिनांक 10 मई, 2023 को बोकारो उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। सौम्या सोलोनी अपने परिजनों के साथ उपायुक्त से भेंट की तथा मणिपुर घटना से हो रही परेशानी को बताया। उपायुक्त श्री चौधरी ने सौम्या सोलोनी को सलाह दिया की जबतक मणिपुर में हालात सामान्य नहीं हो जाते तबतक बोकारो से ही यदि संभव हो तो दुरस्थ शिक्षा ले सकती है। सौम्या तथा उनके परिजनों ने झारखंड सरकार तथा उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments