माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित टीवीएस विद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सूबे के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (एसओई) का माउस का बटन दबाकर ऑनलाइन उद्घाटन किया।
इसके अंतर्गत जिले के दो उत्कृष्ट विद्यालय प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार भी शामिल है। जिसका आज शुभारंभ हुआ। इन विद्यालयों का संचालन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अंग्रेजी माध्यम से किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उक्त विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों/जन प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नूर आलम, अंचलाधिकारी बेरमो श्री मनोज कुमार, बीडीओ नावाडीह श्री संजय सांडिल्य, अंचलाधिकारी श्री अशोक सिन्हा, जिला परिषद सदस्य फुलमती देवी, प्रमुख नावाडीह पूनम देवी, मुखिया आदि सहित अन्य उपस्थित है।
0 Comments