दिनांक 25 मई 2023 को पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह एवं स्कूली, साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव रवि कुमार के साथ प्रोजेक्ट भवन सचिवालय धुर्वा रांची स्थित मुख्य सचिव कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग से जुड़े निन्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की।
1. दुमका जिला के सरैयाहॉट में एक सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की मांग पर मुख्य सचिव ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव को जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया ।
2. संगीत शिक्षा के छूटे शिक्षकों की भी नियुक्ति करने की सहमति बनी है जिनका अंतिम वर्ष में पूर्णांक 300 रहा है ।
3. सरकारी स्कूलों में 315 कंप्यूटर शिक्षकों (ICT योजना) को आउटसोर्सिंग एजेंसियों से छुटकारा दिलाने पर भी सहमति बनी है ।
4. हाई स्कूल में अनुशंसा के बावजूद भी सेवा में योगदान नहीं देने वाले रिक्त पदों पर वेटिंग लिस्ट से बहाली करने के विषय पर मुख्यमंत्री से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात हुई।
5. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पूर्ण कालीक पदों पर X-सर्विसमैन की बहाली के बदले कस्तूरबा विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक शिक्षिकाओं एवं पूर्व में कार्यरत शिक्षिकाओं को बहाली में पांच वर्ष की उम्र सीमा में छूट देने हेतु चालू नियुक्ति को रद्द करने का आदेश मुख्य सचिव ने शिक्षा सचिव को दिया है साथ ही KGBV के स्कूलों में वार्डन द्वारा मनमानी पर अविलंब रोक लगाने एवं शिक्षिकाओं को की उचित मांग पर भी चर्चा हुई।
6. हाई स्कूलों में सब्सिडियरी विषयों के चयनित शिक्षकों की नियुक्ति हेतु मुख्यमंत्री से विमर्श कर समाधान करने की सहमति बनी है ।
7. सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में कार्यरत और पूर्व में हटाए गए अंशकालिक व्याख्याताओं की समस्या समाधान पर भी निर्देश सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को दिया गया ।
0 Comments