2.मई को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-01 दुमका के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला की
अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय शिकारीपाड़ा के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के उद्देश्य, विभिन्न विभागों की सहभागिता, सहयोग एवं जिम्मेवारियां यथा ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पेयजल का विवेकपूर्ण इस्तेमाल, जल गुणवत्ता परीक्षण इत्यादि पर विशेष रुप से चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया। कार्यशाला के दौरान जिला आईसी समन्वयक सनाउल अंसारी ने स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने में जल सहिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तिथि वार सभी गतिविधियों का फोटोग्राफ्स एवं प्रतिवेदन जिला स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने हेतु निर्देशित किया गया। प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में बड़ी संख्या में मुखिया, पंचायत सचिव एवं जलसहिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments