आज दिनांक 14.05.2023 को जेएसएलपीएस एवं पीसीआई के तत्वावधान में गोड्डा जिले के अंतर्गत बसंतराय प्रखंड में मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बसंतराय अंचल के अंचलाधिकारी श्री मुंशीराम ,जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री योगेंद्र कुमार , पीसीआई से श्री कर्मवीर ,संजीव , पूनम कुमारी उपस्थित हुए। साथ ही साथ चारों क्लस्टर से दीदियां/ किशोरी बच्ची CC /PRP /JRP/BRPSD/AW/ दीदियों के द्वारा भी कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यक्रम के दौरान नाटक/ पेंटिंग /कविता/कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-तरन्नुम कुमारी/द्वितीय स्थान-आदित्य राय ,तृतीय स्थान-आंचल कुमारी ने प्राप्त किया।
कविता प्रतियोगिता में- प्रथम स्थान-कोमल कुमारी, द्वितीय स्थान-साक्षी प्रिया, तृतीय स्थान-साक्षी कुमारी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी बसंतराय श्री मुंशीराम के द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि किशोरियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है । उनके लिए सरकार के द्वारा हर तरह की सुविधा दी जा रही है जैसे - सावित्रीबाई किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति सहित अन्य सुविधाएं बच्चियों को दी जा रही है सभी बच्चियां शिक्षा प्राप्त करें उनका यह अधिकार है, इसमें मां की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है।जेएसएलपीएस के बीपीएम श्री योगेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि कम उम्र में बच्ची का शादी नही करनी चाहिए।विवाह के लिए निर्धारित उम्र ना होने पर बच्चियों की स्वास्थ्य सहित शारीरिक /मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए बच्ची का शादी कम उम्र में कभी ना करें।
श्री कर्मवीर के द्वारा जिले में उमंग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
0 Comments