■ 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने डीसी, एसपी के साथ की बैठक।
■ विभिन्न विभागों तथा बैंकर्स का लगेगा स्टॉल।
■ सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी आयोजित होंगे विशेष कैंप।
■ सुबह 7:30 बजे से ही कैंप लगेगा।
================================
बोकारो :- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीया कुमारी रंजना अस्थाना ने डीसी श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चन्दन कुमार झा के साथ 13 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक की।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्याय सदन, व्यवहार न्यायालय बोकारो एवं व्यवहार न्यायालय परिसर तेनुघाट में होगा जबकि सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी एक साथ कैंप आयोजित होंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत सुबह 7:30 बजे से सभी जगह एक साथ आयोजित होगा।
विभिन्न विभागों द्वारा तथा बैंकर्स के द्वारा मामले का त्वरित निष्पादन के लिए स्टॉल लगाया जायेगा। उपायुक्त ने इस संबंध में निदेश दे दिया है।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार , उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निभा रंजन लकड़ा उपस्थित रहे।
0 Comments