Translate

चार पहिया वाहन में उत्तराखंड सरकार का बोर्ड एवं भाजपा का लगा था झंडा, पुलिस ने युवकों को नशे के हाल में डिमना लेक से दबोचा।

चार पहिया वाहन में उत्तराखंड सरकार का बोर्ड एवं भाजपा का लगा था झंडा, पुलिस ने युवकों को नशे के हाल में डिमना लेक से दबोचा।

आज डिमना लेक से बोड़ाम पुलिस ने चार युवकों को दबोचा है । चारों युवक डिमना लेक में पूरी तरह से नशे में  मग्न थे और उनकी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा एवं उत्तराखंड सरकार का नंबर प्लेट भी चढ़ा हुआ था।

इसकी सूचना जैसे ही बोड़ाम पुलिस को मिली तुरंत पुलिस कर्मियों को भेजकर सारे लोगों को गाड़ी के साथ पकड़ कर थाना ले जाया गया और अब पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।  खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्ट करंट खबर

Post a Comment

0 Comments