Translate

मशहूर बांसुरी वादक पण्डित अजय प्रसन्ना की बांसुरी की सुरो ने गिरिडीह विवाह भवन में बांधा समां

मशहूर बांसुरी वादक पण्डित अजय प्रसन्ना की बांसुरी की सुरो ने गिरिडीह विवाह भवन में बांधा समां    




रविवार को संगीत केंद्र गिरिडीह द्वारा स्थानीय विवाह भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित अजय प्रसन्ना मुख्य आमंत्रित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। जिन्होंने अपने मधुर बांसुरी की धुन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय कलाकार शंभू दयाल केडिया, बांसुरी वादक पंडित अजय प्रसन्ना, मोर मुकुट केडिया, पंडित मनोज केडिया, संगीतज्ञ रामकुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य ने स्वर्गीय गुरु वीरेंद्र नारायण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया । तथा परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत पंडित अजय प्रसन्ना ने अपने बांसुरी वादन प्रस्तुति कर वहां पर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने इस दौरान जमकर उनके बांसुरी वादन का अभिनंदन किया और तारीफ की। इस मौके पर आयोजक समिति के सदस्य राम कुमार सिन्हा ने बताया कि पंडित अजय प्रसन्ना इलाहाबाद के रहने वाले हैं तथा बनारस घराने से संबंध रखते हैं। श्री कुमार ने कहा कि पंडित अजय प्रसन्ना, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पंडित रविशंकर पंडित, शिव कुमार शर्मा, उस्ताद जाकिर हुसैन, उस्ताद अमजद अली खान जैसे महान हस्तियों के साथ संगत कर चुके हैं । इस मौके पर आर रघुनंदन, प्रभा रघुनंदन, अरित चन्द्र, नवीन सिन्हा, कुलदीप सिंह, अजीत चंद्र, शंकर पंडित, राजेश सिन्हा, रितेश शराक, नीरज शाहाबादी सहित कई गणमान्य संगीत प्रेमी मौजूद थे । वहीं मंच का संचालन पत्रकार अधिवक्ता आलोक रंजन कर रहे थे।

Post a Comment

0 Comments