तेनुघाट ----- जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में दो दिवसीय रांची ए संकुल स्तरीय बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें रांची ए के अंतर्गत 15 जवाहर नवोदय विद्यालय में से 7 जवाहर नवोदय विद्यालय बोकारो, ईस्ट सिंहभूम, वेस्ट सिंहभूम, रांची, चतरा, गुमला और सरायकेला से लगभग 100 विद्यार्थियों ने हैंडबॉल और बास्केटबाल के प्रतियोगिता में भाग लिया । खेल का विधिवत उद्घाटन कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान, विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान श्री पासवान ने विद्यार्थियों को बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में खेल का महाकुंभ लगा है । नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा इससे पूर्व भी कई खेलों में भाग लेकर अपना नाम रोशन किया है । साथ ही कई क्षेत्रों में खेल से अपना परचम लहराया है । हमें उम्मीद है यहां से भी खिलाड़ी निकलकर पूरे देश में अपना, अपने परिवार का एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे । प्राचार्य श्री विपिन कुमार ने बताया कि संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता तेनुघाट में हो रहा है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है । इसमें छात्रों जो खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं उनका चयन कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा । आज हमारे बीच कार्यपालक दंडाधिकारी के आने के बाद उनके द्वारा बच्चों में उत्साह बढ़ाने से बच्चों ने खेलकूद में अपना पूरा दमखम दिखाया है । आगे बताया कि खेल के समापन समारोह में तेनुघाट के एसडीजेएम दीपक कुमार साहू मौजूद रहकर बच्चों के मनोबल को बढ़ाएंगे । प्राचार्य श्री विपिन कुमार ने बताया कि बास्केटबॉल के लिए झारखंड बास्केटबॉल के संयुक्त सचिव संजीव कुमार आब्जर्वर के रूप में मौजूद हैं जो झारखंड बोकारो जिला के सचिव भी हैं। वही मुख्य सेलेक्टर सौरव कुमार भी मौजूद हैं । हैंडबॉल के लिए बोकारो हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव अहमद सर ऑब्जर्वर के रूप में तथा सेलेक्टर के रूप में वेंकटेश कुमार मौजूद हैं । इस दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के पीटी सर राजीव कुमार तथा संतोषी महारा के देखरेख में आयोजित किया जा रहा है । इस संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका गण, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।
0 Comments