Translate

हिरणपुर प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत में किया गया कॉन्ग्रेस पंचायत कमिटी का गठन।

गूंजन आनंद 
ब्यूरो/ पाकुड़
हिरणपुर प्रखण्ड कांग्रेस के एक बैठक प्रखण्ड महासचिव मुस्ताक मोनीन के अध्यक्षता में की गई जिसमें मुख्यतिथित के रूप में प्रखण्ड अध्यक्ष मनोबर आलम उपस्थिति हुए प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी माननीय मंत्री ग्रामीण विकास आलमगीर आलम साहब के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के निर्देश संगठन को पंचायत स्तर पर विस्तार करते हुए प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत में पंचायत कमिटी की गठन की गई जिसमें अध्यक्ष मो मन्नाफ अंसरी, उपाध्यक्ष साहजाऊँन अंसारी,सचिव सनातन टुडू सहित सभी का विस्तार किया गया प्रखण्ड अध्यक्ष ने बताया कि माननीय मंत्री आलमगीर आलम ने साफ कह दिया कि संगठन को मजबूत कर राहुल गांधी के विचारों को सभी तक पहुंचना है, साथ ही महागठबंधन सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को जनता तक पहुंचाना है, वही राष्का हेम्ब्रम ने कहा कि प्रखण्ड में संगठन को मजबूती से खड़ा करना है इसलिए हमलोग सदस्यता अभियान भी चला रहे है कांग्रेस नेता जंतु सोरेन ने कहा कि ये प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी 14 पंचायत में कमिटी गठन के उपरांत पंचायत अध्यक्ष के साथ बूथ कमिटी के भी गठन करने है बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव करते हुए मुस्ताक मोमिन ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है इसका संगठन का चुनाव भी कार्यकर्ताओ के द्वारा किया जाता है बैठक में मुख्यरूप से प्रखण्ड उपाध्यक्ष मोजामिल अंसरी, मुनुरूद्दीन मोमिन, अकबर मोमिन, मो इस्राइल समौन अंसरी उपस्थित रहे। 
अध्यक्ष मन्नाफ अंसरी,सचिव सनातन टुडू, उपाध्यक्ष सहजुददिन, महासचिव कालू मोमिन, कोषाध्यक्ष सलाम मोमिन, नूर इस्लाम सदस्य, जलाल सदस्य, मुनुरूद्दीन सदस्य, जोगेंद्र मरण्डी सदस्य, जियाउल सदस्य, जमालुद्दीन सदस्य इन सभी को पार्टी से जोड़ा गया।

Post a Comment

0 Comments