गिरिडीह सदर विधायक के प्रयास से पिछले दिनो सिकदरडीह में हुए हादसे में मृतक बच्चियों के परिवारों को मुआवजा मिला।
गिरिडीह ---- करमा पर्व के दौरान सिकदरडीह में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई थी । जिसमें विधायक जी ने वहां पर जाकर मुआवजे की घोषणा की थी और परिवार वालों को पोस्टमार्टम के लिए मनाया था । आज उसी का प्रतिफल है कि विधायक ने सिर्फ डेढ़ महीने के अंदर पूरी प्रक्रिया को त्वरित कराकर चार-चार लाख रुपए का चेक दोनों परिवारों के चारों बच्चों के नाम से उनके परिजनों व माता-पिता को दिया। तथा पूरे प्रशासनिक पदाधिकारी, ग्रामीण और सिकदरडीह के मुखिया महताब मिर्जा उर्फ़ डब्ल्यू के प्रयासों को धन्यवाद किया । कि आज सरकार के मुआवजे की राशि 8- 8 लाख रुपए दोनों परिवार को मिल पाया ।
0 Comments