Translate

साइबर अपराध की योजना बनाते गिरिडीह साइबर पुलिस ने दबोचे अपराधी, जब्त किए 27 मोबाइल और 32 सीम कार्ड, एक ने सबूत मिटाने के लिए सीम कार्ड तक मुंह में निगल लिया

साइबर अपराध की योजना बनाते गिरिडीह साइबर पुलिस ने दबोचे अपराधी, जब्त किए 27 मोबाइल और 32 सीम कार्ड, एक ने सबूत मिटाने के लिए सीम कार्ड तक मुंह में निगल लिया 

गिरिडीह ---- गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस ने सात अपराधियों को दबोचा और इनके पास से 27 मोबाइल फोन और 32 सीम कार्ड बरामद भी किया है । गिरफ्तार छह अपराधी बेंगाबाद और गांडेय थाना के साथ साथ अहिलयापुर के जोरासिमर गांव निवासी राजेंद्र मंडल, और मानसिंह गांव निवासी राहुल मंडल, चंदन मंडल, कृष्णा साहू, भीम मंडल, बिनोद मंडल, मुकेश मंडल शामिल है । साइबर पुलिस को मिले सफलता के दूसरे दिन एसपी दीपक कुमार शर्मा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन और गौरव कुमार ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार सातों अपराधियों के अपराधिक मामलों की जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने इन अपराधियों को गांडेय और बेंगाबाद के सुनसान इलाके में उस वक्त छापेमारी कर दबोचा जब सभी अपराध ही कर रहे थे । गिरफ्तारी के क्रम में एक अपराधी भीम मंडल ने सबूत मिटाने के लिए कुछ सिम कार्ड को मुंह में निगल गया । इस दौरान पुलिस ने बड़ी मुश्किल से डॉक्टर के सहयोग से उसके मुंह से सारे सीम कार्ड को बाहर निकाला । लेकिन गिरफ्तार सातों अपराधी अलग अलग तरीके से पैसे की ठगी करते थे । जिसमे प्रेगनेंट महिला को कॉल कर उन्हे मातृतत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके बैंक खाते से ठगी कर लिया करते, और इसके लिए इन अपराधियों ने अल्पेमिक्स, anydeshk और टीम व्यूअर्स समेत कई एप इंस्टाल कर रखा था । जिसके सहारे अपराधी ठगी किया करते । जबकि कई ऐसे रेंडम नंबर को भी अपराधियों ने कॉल कर बिजली बोर्ड का फर्जी अधिकारी बनकर बकाया भुगतान करने नही होने पर कनेशकन काटने की धमकी देकर उन्हें ठगते थे । और इसके लिए सारे अपराधी बिजली मित्र एप का भी सहारा लिया करते थे । बताते चलें कि अब तक 57 अपराधियों को गिरिडीह साइबर पुलिस दबोच चुकी हैं और कई मोबाइल को भी जब्त किया है ।

Post a Comment

0 Comments