Translate

तेनुघाट पहुंचे डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो उन्होंने मंच से कहा विस्थापितों की हक और अधिकार की लडाई एवं विस्थापन के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- तेनुघाट पहुंचे डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो उन्होंने मंच से कहा विस्थापितों की हक और अधिकार की लडाई एवं विस्थापन के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

विस्थापित परिवारों के साथ जे एल के एम के पूरा परिवार साथ खड़ा रहेगा। भले एक विधायक है परन्तु पूरी ताकत से और मजबूती से आपके साथ रहेंगे।

विस्थापितों परिवार का पीड़ा उस माता का पार्श्व पीड़ा की तरह है जैसे पार्श्व के समय दर्द होता है उसी तरह है।

हमेश लोगो ठगा सा महसूस करते रहा है।

ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ता ने स्वागत किया तेनुघाट स्थित भगवान बिरसा मुंडा के आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मालार्पण किया ।

नव युवक खतियान धारी बांध प्रमंडल तेनुघाट विस्थापित संघ के बुलावा पर श्री महतो समय दिए थे।

इस मौके पर अधिवक्ता प्रल्हाद महतो, शंकर कुमार नयक, योगेश्वर यादव, परमेश्वर यादव ,करमचंद यादव, सूरज यादव, महेंद्र सिंह, राजेश यादव, नंदकिशोर यादव, मधु ठाकुर, अजीत कुमार महतो, महेश प्रसाद केवट सहित कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments