Translate

उपायुक्त ने सेक्टर 11 - तेलमच्चों सड़क का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने सेक्टर 11 - तेलमच्चों सड़क का किया निरीक्षण

==================== 

सड़क के भतुआ गांव स्थित जल जमाव वाले क्षेत्र का लिया जायजा

==================== 

आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को सड़क की मरम्मति, नाली निर्माण कर जल निकासी,बड़ें वाहनों का प्रवेश वर्जित सुनिश्चित करने को कहा

==================== 

उपायुक्त ने पंचायत के मुखिया से किया संवाद, मरम्मत कार्य में ग्रामीणों के सहयोग की कहीं बात, भतुआ पंचायत के विकास के लिए करेंगे काम

==================== 

पंचायत के ग्रामीणों के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी – प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी को बैठक कर समस्याओं पर चर्चा और समाधान का दिया निर्देश

==================== 


मंगलवार शाम उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने बी.एस.सिटी को जोड़ने वाली सेक्टर 11 से तेलमच्चों ब्रिज तक की सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भतुआ गांव के समीप जर्जर सड़क एवं जल जमाव की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के कार्यपालक अभियंता श्री अमीत कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क की मरम्मति कार्य शीघ्र आरंभ करें, जल निकासी को लेकर दोनों किनारे नाली निर्माण कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसकी कार्य योजना बनाकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जल जमाव से ग्रामीणों के साथ राहगिरों/वाहन चालकों को हो रही परेशानी को हर हाल में दूर करना है।

मौके पर उपायुक्त ने पंचायत के मुखिया श्रीमती उर्मिला देवी एवं ग्रामीणों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनसहयोग अहम होता है, स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी से कार्यों की गुणवत्ता और गति में तेजी आता है। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि भतुआ पंचायत के समग्र विकास के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। ग्रामीणों की आय कैसे बढ़ेगा, इस पर काम किया जाएगा।

मौके पर से ही उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ), प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं अंचलाधिकारी (सीओ) चास भतुआ पंचायत के ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं की समीक्षा करेंगे और त्वरित समाधान को लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। 

पंचायत की मुखिया ने बड़े वाहनों के आवागमन से परेशानी होने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने सड़क के दोनों ओर भाड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित संबंधित बोर्ड आरसीडी को लगाने एवं भाड़ी वाहन नहीं प्रवेश कर सकें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments