Translate

शिक्षण संस्थान के चाहर दिवारी से 100 मीटर की दूरी पर Yellow Line (तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित करें - जिला परामर्शी.

शिक्षण संस्थान के चाहर दिवारी से 100 मीटर की दूरी पर Yellow Line (तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित करें - जिला परामर्शी....

=============================

तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के गाईडलाइन अनुपालन करने हेतु चास, जरीडीह एवं चन्दनकियारी के +2 स्कूल के प्राचार्य को दिया गया प्रशिक्षण...

=============================

स्कूल के प्राचार्य टाफी गाईडलाइन का अनुपालन अपने स्कूल में अवश्य करें- जिला परामर्शी...

=============================

आज दिनांक 15 जुलाई, 2025 को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के आदेशानुसार एवं सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा केे संयुक्त निर्देशन में चास, चन्दनकियारी एवं जरीडीह के सभी +2 स्कूल के प्राचार्य, बीपीओ एवं बीआरपी का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन एसबीएस स्कूल चास के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला परामर्शी मो असलम के द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो में वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया तत्पशचात स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने जो किशोरों व युवाओं को तम्बाकू के लत से बचाने व शैक्षणिक संस्थान को तम्बाकू मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से Guideline for Tobacco Free Education Institution (Revised) ToFEI Guideline जारी किया है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

शिक्षण संस्थान के चाहर दिवारी से 100 मीटर की दूरी पर Yellow Line (तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित करे-

जिला परामर्शी ने प्रशिक्षण में आये सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष बोकारो जिला के सभी विद्यालय को तम्बाकू मुक्त घोषित किया जाना है, जिस हेतु सभी प्रखण्ड के BEEO, BPO, +2 High School Principals & BRP को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने के लिये सभी प्रधानाध्यापक का दायित्व व कर्तव्य है कि वह Guideline for Tobacco Free Education Institution (Revised) में वर्णित प्रावधानों के अनुसार शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार पर कोटपा अधिनियम की धारा 6 बी का बोर्ड या दिवाल लेखन किया गया हो, शिक्षण संस्थान के चाहर दिवारी से 100 मीटर की दूरी पर Yellow Line (तम्बाकू मुक्त क्षेत्र) अंकित किया गया हो, परिसर के अन्दर तम्बाकू के दुष्प्रभाव संबन्धित प्रचार प्रसार का साईनेज लगा हो, तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड लगा हो व कम से कम 6 माह में एक बार सभी बच्चों से तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर चर्चा किया गया हो आदि है। तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के सभी प्रावधानोे को पूरा करने के बाद प्रत्येक शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक द्वारा Self Evaluation Scorecard जिसमे 9 प्रश्न हैं। उसको स्कोरिंग कर जिला मुख्यालय भेजा जाना है।

वहीं, डॉ प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोरोग चिकित्सक के द्वारा स्कूल के प्राचार्य को नशा, नशा के प्रकार, नशा करने से शारीरिक, मानसिक प्रभाव के साथ साथ नशा करने वाले व्यक्ति की पहचान करने, लक्षण व उसके उपचार के बारे में विस्तृत जारकारी दी गई।

नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ सुधा सिंह द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण बोकारो जिला के सभी प्रखण्ड के अन्तर्गत आने वाले सभी +2 स्कूल के प्राचार्य को दिया जायेगा। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि डॉ प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोरोग चिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो, मो0 असलम जिला परामर्शी एन0टी0सी0पी0, छोटेलाल दास एवं चास, चन्दनकियारी, जरीडीह के सभी प्रतिभागी उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments