चौक में मारवाड़ी सामाज के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत।
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सामाज के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल का रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में पेटरवार तेनु चौक पर पेटरवार मारवाड़ी संघ के द्वारा फूल माला व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वही पेटरवार मारवाड़ी सामाज के अध्यक्ष प्रेम कुमार मोर ने बताया की सामाज के उथान के लिये इन्होने बहुत ही कार्य किया है जिससे मारवाड़ी सामाज राज्य में इनके नेतृत्व में अलग ही पहचान बनाये हुऐ है। वही जाने के क्रम में सभी को होली की बधाई दी। वहीं इस मौके पर सामाज के मनोज बुधिया, राजकुमार तुलस्यान, राजकुमार रानीलिया, सूरज कुमार, शुभम मोर सहित कई गन्यमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments