Translate

इस वर्ष जिला अदालतों में सुनवाई का समय नहीं बदलेगा

इस वर्ष जिला अदालतों में सुनवाई का समय नहीं बदलेगा. दरअसल हर वर्ष रांची सिविल कोर्ट समेत झारखंड के सभी जिला न्यायालयों में अप्रैल से मॉर्निंग कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होती थी. लेकिन अब झारखंड हाईकोर्ट ने पत्र जारी कर डे कोर्ट में ही सुनवाई जारी रखने की सूचना जारी कर दी है.

डे कोर्ट में अदालत के कामकाज का समय सुबह 10:30 से लेकर शाम के 5 बजे तक निर्धारित किया गया है. पहले करीब दो महीने से ज्यादा समय से मॉर्निग कोर्ट में सुनवाई चलती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।                         रिपोर्ट ताशफीन मुर्तज़ा की सीनियर रिपोटर करंट खबर न्यूज़ चैनल

Post a Comment

0 Comments