मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में टी एस सी तेनुघाट के द्वारा आगामी 27 अक्टूबर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है । टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता सौरभ सिंह एवं दीपक यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीम के बीच मैच खेला जाएगा । टूर्नामेंट 12-12 ओवर का होगा । टूर्नामेंट के विजेता टीम को 20,000 रुपया एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 8,000 रुपया एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा । मैच में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रैक सूट एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा । इस तरह टूर्नामेंट के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी अन्य कई पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर मैदान के साफ-सफाई एवं पिच को बनाने का तैयारी की जा रही है । मालूम हो कि टी एस सी तेनुघाट के द्वारा लगातार पिछले 5 वर्षों से गोल्डन जुबली मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है । जिसमें अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ी पहुंचते हैं और अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हैं । जिसे देखकर दर्शक भी काफी प्रसन्न होते हैं ।
0 Comments