मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- पीछले लगभाग पांच छः दिन से लगातार तेनुघाट डैम का दो रेडियल गेट (ऊपरी फाटक) खोला गया है । वहीं मंगलवार को तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ने से तेनुघाट डैम का चार गेट खोला गया है । चार गेट खोलने से लगभग 15144 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है, पानी का जलस्तर घट कर लगभग 850.80 फीट पानी हो गया । तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने बताया कि बारिश के कारण डैम का जल स्तर में वृद्धि होने की वजह से डैम का चार गेट खोला गया ।
0 Comments