■ जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक में बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडल अंतर्गत कुल 38 सामुदायिक अभिलेख की स्वीकृति दी...
================================
■ व्यक्तिगत वन पट्टा के तहत 02 अंचलों (पेटरवार एवं नावाडीह) में प्रप्त 10 आवेदनो की चर्चा की गई
================================
बोकारो :- आज दिनांक 07 अगस्त, 2024 को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर उप विकास आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुल 38 सामुदायिक अभिलेख की स्वीकृति दी गई, जिसके तहत जरीडीह अंचल में कुल 14 सामुदायिक अभिलेख, गोमिया अंचल में कुल 06 सामुदायिक अभिलेख, बेरमो अंचल में कुल 02 सामुदायिक अभिलेख, पेटरवार अंचल में कुल 04 सामुदायिक अभिलेख, नावाडीह अंचल में कुल 02 सामुदायिक अभिलेख एवं कसमार अंचल में कुल 10 सामुदायिक अभिलेख की स्वीकृति दी गई।वहीं जिला स्तरीय समिति के समक्ष व्यक्तिगत वन पट्टा के तहत पेटरवार अंचल में कुल 04 अभिलेख एवं नावाडीह अंचल में कुल 06 अभिलेख का आवेदन की चर्चा की गई।
मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमण्डल पदाधिकारी बेरमो श्री अशोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नीली सोरेन कुजूर सहित सम्बंधित अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments