सिंहवाड़ा सबडिविजन अंतर्गत विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा से 11 kv सप्लाई में जगह जगह पेड़ का ढाल सतने से विधुत उपभोकता के साथ साथ विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारी भी परेशानी का सामना करते थे।
इसलिए बुधवार को सिंहवाड़ा सबडिविजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार व विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह व विधुत आपूर्ति प्रशाखा सनहपुर के कनिय विधुत अभियंता कमलेश कुमार के नेतृत्व में सिंहवाड़ा सेक्शन मेन लाईन में पेड़ कटींग का अभियान चलाया गया
0 Comments