पूरे अकीदत के साथ गिरिडीह में अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज।
नामजियों ने पूरे संसार में सुख शांति की कामना के साथ की नमाज अदा।
गिरिडीह ---- गिरिडीह में अलविदा जुमे की नमाज विभिन्न मस्जिदों में पहुंचे नमाजियों ने पूरी अकीदत के साथ अदा की । इसे लेकर गिरिडीह के स्टेशन रोड मस्जिद, मोहनपुर मस्जिद, पचंबा मस्जिद, भंडारी डीह मस्जिद, बक्सिडीह रोड मस्जिद सहित शहर के विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजियों ने पहुंचकर अलविदा जुमे की नमाज अदा की तथा एक दूसरे को आने वाले ईद को लेकर बधाइयां दी । साथ ही साथ पूरे देश के साथ पूरे विश्व के सुख शांति की कामना की । नमाज अदा करने के उपरांत नमाजियों ने बताया कि यूं तो हर नमाज अदा करने का महत्व है, लेकिन अलविदा जुमे की नमाज अदा करने का अलग ही महत्व है । उन्होंने बताया कि उन्होंने खुदा से अपने देश के साथ पूरे विश्व के कल्याण और सुख समृद्धि तथा आपकी भाईचारे की कामना की है ।
0 Comments