Translate

गिरिडीह के अभिजीत सिंह को मिला बेस्ट एक्टिव रेफरी का सम्मान।

गिरिडीह के अभिजीत सिंह को मिला बेस्ट एक्टिव रेफरी का सम्मान। 

गिरिडीह ---- 9 से 11 फरवरी तक रांची के आर के. आंनद ग्रीन बॉल स्टेडियम, नामकुम में संपन्न हुए ताइक्वांडो राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार में गिरिडीह के अभिजीत सिंह को बेस्ट एक्टिव रेफरी के सम्मान से सम्मानित किया गया । यह जानकारी गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने दी । उन्होंने बताया की इस सेमिनार का आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा झारखंड ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में कराया गया था । जिसमे भारत भर के अलग अलग राज्य से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था । इनको प्रशिक्षण देने के लिए कर्नाटका से अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डॉक्टर थिरुमल जे. आए हुए थे । इस सेमिनार में भाग लेने गिरिडीह से भी दो प्रतिभागी पूजा कुमारी और अभिजीत सिंह गए हुए थे । इस सेमिनार के समापन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डॉक्टर थिरुमल जे के द्वारा तीन दिन इन प्रतिभागियों के प्रशिक्षण देने के बाद अलग अलग कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रेफरीयो की एक सूची बनाई थी ।

जिन्हे कल सम्मापन समारोह में 

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमें गिरिडीह के अभिजीत सिंह को बेस्ट एक्टिव रेफरी के रूप में सम्मानित किया गया ।

इसके इस उपलब्धि के लिए ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा, झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा, उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ से अध्यक्ष सुमिर कुमार शर्मा, संरक्षक निर्भय शाहबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार एवं गिरिडीह के सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Post a Comment

0 Comments