जमालपुर। ईस्ट काॅलोनी पुलिस की शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कारवाई,, रेलवे सुरंग के समीप भारी मात्रा में विदेशी शराब एवं मोटरसाइकिल बरामद,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसुद के निदेश पर शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कारवाई की जा रही है जिसको लेकर शराब माफिया के बीच हरकंप मचा हुआ है! शराब तस्कर भी हर दिन आपना रास्ता बदल रहे हैं,शराब तस्कर ट्रेन से शराब ला कर मुंगेर में शराब तस्करी कर रहे है,आज ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्करी के बड़े खेप की डिलेवरी के लिए शराब तस्कर का जमावड़ा सुरंग के पास लगा है, ईस्ट कॉलोनी पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने जमालपुर के रेल्वे सुरंग के समीप पहुचे पुलिस को देखते हुए शराब तस्कर पहाड़ पार कर फरार हो गए,इस संबंध मैं ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि मुंगेर पुलिस द्वार जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो जमालपुर पुलिस ने रेलवे सुरंग के समीप बजरंग बली मंदिर के समीप झाड़ी में आठ पिट्ठु बेग मिला जिसमें 150 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ, जो तकरीबन 93.845 लीटर विदेशी शराब है साथ ही शराब तस्कर का एक मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है कि मोटर साइकिल किसके नाम से है और इसमे किसकी संलिप्तता है।
0 Comments