Translate

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने की सभी संबंधित सदस्यों के साथ बैठक,दिया जरूरी दिशा – निर्देश

जिला स्तरीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद की डीसी ने की बैठक

======================== 

डिस्ट्रिक्ट एनवायर्नमेंट प्लान पर की चर्चा,इस दिशा में किए गए कार्यों को सूचीबद्ध करने को कहा

======================== 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने की सभी संबंधित सदस्यों के साथ बैठक,दिया जरूरी दिशा – निर्देश

======================== 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने किया। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला विधि शाखा पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय,कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद,प्रदूषण बोर्ड के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

बैठक में जिले के नदियों में हो रहे प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट एनवायर्नमेंट प्लान को लेकर भी विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। 

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार ने समिति के सदस्यों को प्रदुषण नियंत्रण के दिशा में किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सूचीबद्ध उत्तर सप्ताह भर में जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। 

Post a Comment

0 Comments