Translate

तेनुघाट में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया

 तेनुघाट में सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। 

मो० शबा की रिपोर्ट 
खेतको/तेनुघाट ---
बेरमो अनुमंडलीय स्तरीय तेनुघाट डेम के समक्ष सन्त शिरोमणि गुरु रविदास 647 वां जयंती समारोह का आयोजन आदि घर्म मिशन के तत्वावधान में किया गया।सर्वप्रथम गुरुरविदास जी विधिवत पूजा अर्चना के झांरखण्ड राज्य के महंत सुदर्शन राम के द्वारा किया गया।गुरुरविदास जी शोभायात्रा कार्य स्थल से सैकड़ो संख्या में गाजे बाजे के साथ नीलाम्बर ,पीताम्बर चौक पहुचकर उनके चित्र मापल्यापर्ण किये पुनःवहां से बिरसा चौक पहुचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात शोभायात्रा कार्य स्थल में पहुँचे और पुनः सभी भक्त श्रद्धालुओं गुरुरविदास जी के वाणियो का आत्मसात कार्यक्रम के बतौर मुख्य अथिति गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के चन्द्र प्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अथिति गोमिया विधानसभा के विधायक डॉ लम्बोदर महतो एवं झांरखण्ड राज्य मंत्री सह योगेंद्र महतो, पेटरवार सीओ अशोक राम, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, कांग्रेस नेता इसराफिल अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर गुरुरविदास जी के वाणियो पर व्यख्यान करते हुए समाज के उत्थान के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा किये साथ ही समता मुलक समाज निर्माण के लिए ऊर्जा दिये।साथ ही शिक्षा के प्रति कई पहलुओं पर बातें ऊर्जावान किए। आगे उन्होंने कहा कि "ऐसा चाहूं राज्य जहां सबन को मिले अन छोड़ बाद सम बसे रैदास रहे प्रसन्न। मौके पर कमिटी के अध्यध छोटन राम, प्रो धनजंय रविदास, मदन राम , कुलदीप रविदास,रेवत लाल दास, राजू रविदास आदि कई उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments