मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पुजित कलश का शोभा यात्रा तेनुघाट और अरजुआ पंचायत मे निकाल कर अक्षत वितरन किया गया । पेटरवार प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव के अध्यक्षता में अक्षत वितरण किया गया । बोकारो जिला संचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रविकान्त सिंघला के देख रेख में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पुजित अक्षत कलश को तेनुघाट एफ टाईप चौक स्थिति दुर्गा मंडप मे विधिवत पूजा अर्चना आचार्य बलदेव मिश्रा के द्वारा करा कर अक्षत वितरण घर घर जाकर किया गया । शोभा यात्रा में जय जय श्री राम के जयकारे से दुर्गा मंडप परिसर से गुंजयामान होकर के तेनुघाट पंचायत के विभिन्न टोलो मे भर्मण किया । शोभा यात्रा लगभग में सैकड़ो महिला पुरुष शामिल हुऐ । शोभा यात्रा के दौरान पूरा तेनुघाट राम नाम के जय घोष से गूंज उठा और लोग पूरे भक्ति भाव से शोभायात्रा में शामिल हुए । बता दे कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह है तथा सभी सनातन धर्मप्रेमियों से अपील किया गया है कि अपने अपने घरों एवं मंदिर में पांच पांच घी का दिप प्रज्वलित करें । मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रभारी अभय कपूर, पंसस अजित पांडेय, अनिल स्वर्णकार, कंचन श्रीवास्तव, शालीग्राम प्रसाद, तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, बबिता श्रीवास्तव, उत्तम सिंह, अनुराधा देवी सहित कई लोग शामिल थे।
0 Comments