तेनुघाट अतिथि भवन में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ पेटरवार प्रखंड कमेटी को लेकर बैठक।
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ----- अतिथि भवन तेनुघाट में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ पेटरवार प्रखंड कमेटी को लेकर बैठक की गई। पेटरवार प्रखंड के साथ साथ गोमिया, कसमार , जेनामोड कुम्हार जाति के सदस्य भी उपस्थित थे। जिसमें नए पदाधिकारियों, सदस्य का भी चुनाव किया गया। जिसका संचालन बालेश्वर प्रजापति, अध्यक्षता बनेश्वर प्रजापति ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक बेरमो योगेंद्र महतो बाटुल व देवनरायण प्रजापति, जिला परिषद सदस्य माला कुमारी उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र महतो बाटुल ने कहा कि कुम्हार की कमेटी पूरे राज्य में चल रहा है हम लोगों की जरूरत है शशक्त होने की । कुम्हार की बनाई हुई मिट्टी का समान की पूरे देश में मांग हो रही है जिसे हमें गर्व है । आज कहीं भी बड़े से बड़े होटल में जाइए तो मिट्टी के बर्तन से बनाया हुआ सामान खाना मांग बढ़ रही है और हम लोग अपने कामों से अलग हो रहे हैं बहुत चिंता की बात है। इससे भटकने की जरूरत नहीं है। देवनरायण प्रजापति ने कहा कि हम सभी प्रजापति हर एक समाज को सदियों से सेवा देने का काम किया है। हम लोग पूरे राज्य में एक परिवार के रूप में संगठन का माध्यम से राजनीतिक शक्ति को आने वाले दिन अपना हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ना होगा । आने वाले 20 24 में राज्य भर में सशक्त संगठन को बनाकर राज्य में राजनीतिक भागीदारी लेने का काम करेंगे। मौके में नारायण प्रजापति, काशी प्रजापति, नकुल प्रजापति, ललित प्रजापति, दीपक प्रजापति, सुजीत प्रजापति, जगन्नाथ प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, सरिता कुमारी, सुशीला कुमारी, बबीता देवी आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
0 Comments