Translate

लोकोस मोबाईल एप्लीकेशन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।

@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़ 
   झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, पाकुड़ सदर के सौजन्य से लोकोस मोबाइल एप्लीकेशन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जेएसएलपीएस कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार को प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक फैज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई । 
दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 

   प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक फैज आलम के द्वारा बतलाया गया कि प्रखंड के सभी पंचायतो में कार्यरत ई- बुककीपर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि लोकोस मोबाईल एप्लीकेशन समुदाय आधारित कार्यतंत्र है जो सखी मंडल और उनके संघों का एकीकृत समाधान है जिसमें सदस्यों को पंजीकृत करते हैं। नया सखी मंडलों का निर्माण कर उनकी जानकारी को एकत्रित कर सत्यापन किया जाता है। सखी मंडल के संचालन को प्रबंधित करते हैं जिसके तहत उपस्थिति, बचत, ऋण वितरण, पुर्नभुगतान, बही खाता एवं अन्य वित्तीय गतिविधियां एकीकृत की जाती है तथा सखी मंडल की सारी जानकारी अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्था एवं सरकारी योजनाओं को लाभुक तक पहुंचाया जाता है।

प्रशिक्षक डाटा इंट्री ऑपरेटर विकास रजक एवं एडमिन रॉकी रजक के द्वारा लोकोस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताया कि सखी मंडल के सारे सदस्यों को पंजीकरण की प्रक्रिया, सदस्यों का आजीविका, बैंक खाता, आधार,मोबाइल नंबर, फोटो आदि का पंजीकरण करना है एवं नया सखी मंडल का गठन कर उसका पंजीकरण करना, सखी मंडल के सदस्यों को सक्रिय एवं निष्क्रिय करना, पंजीकरण करने के उपरांत डाटा को लोकोस की सर्वर में अपलोड करना तथा उसको सत्यापन करना आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। मौके पर पाकुड प्रखंड के सभी पंचायतो के ई बुक कीपर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments