@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़
सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने चास-हाट योजना अंतर्गत कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं सभी कर्मियों की समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने कम्पनी के टर्न ओवर बढ़ाने पर विशेष ध्यान देते हुए वर्टीकल वॉइज़ प्लानिंग एवं रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया। सभी नर्सरी दीदियों को खरीफ फसल के लिए उपायुक्त ने पौधे तैयार करने का लक्ष्य दिया। उपायुक्त ने कहा कि किन किन क्षेत्रों में मार्केटिंग का विस्तार किया जा सकता है उसकी पहचान कर विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। उपायुक्त ने फूलों झानो आशिर्वाद अभियान के तहत हड़िया, दारू बिक्री करने वाली दीदियों का सर्वे कर मिशन नव जीवन सखी का चयन कर प्रशिक्षण देकर आजीविका गतिविधियों से जोड़ने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना से पंचायत वॉइज़ दीदियों को रोज़गार से जोड़ने का निर्देश दिया। छुटे हुए सदस्यो को सखी मंडल से जोड़ने एवं लोकोश एप्पलीकेशन में इंट्री करने का निर्देश दिया गया। सखी मंडलों का बचत खाता खुलवाने तथा बैंक लिंकेज का डॉक्यूमेंट शत प्रतिशत बैंक में जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ हुनर कार्यक्रम अंतर्गत पिंक टोटो, सिलाई मशीन आदि की मासिक आय की समीक्षा कर सभी पंचायतो में हुनर कार्यक्रम के अंतर्गत दीदियों को जोड़ने का निर्देश दिया गया। हुनर में पहले दीदियों का पहचान करना,उनके लिए वितीय व्यवस्था, उनके लिए प्रशिक्षण एवं उनका सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रवीण मिश्रा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से इन बिन्दुओ पे प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।
मौके पर सभी प्रखंडों के बीपीएम, सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, बीपीओ, एफटीसी एवं वाईपी समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments