Translate

उपायुक्त ने स्कूल रुआर 2023 कार्यक्रम अंतर्गत तीन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

@GopalSh93408187

झारखंड/ पाकुड़ 

  सोमवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन के द्वारा समाहरणालय परिसर से स्कूल रुआर 2023 कार्यक्रम अंतर्गत 03 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते उपायुक्त

उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न टोलों, गांवों एवं विद्यालयों में जाकर विद्यालय में नामांकन हेतु सरकार का संदेश प्रसारित करेंगा। विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षावार उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का अगली कक्षा में नामांकन का कार्य दिनांक 12.07.20023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना है। साथ ही साथ सभी विद्यालय ड्रॉपआउट एवं अनामांकित बच्चों का नामांकन दिनांक 15-07-2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति एवं समाज का निर्माण हो सकता है। उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अपील किया कि जिले के ड्रॉपआउट एवं अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन हेतु सहयोग करें। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि स्कूल रुआर कार्यक्रम की दैनिक आधार पर समीक्षा करें।


इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, एडीपीओ जयेंद्र मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments