Translate

विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक।

विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने अधिकारियों के साथ की बैठक। 
दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची है झारखंड विधानसभा की प्राकल्लन समिति
समिति के माननीय सभापति श्री निरल पुरती,सदस्य श्री अमर बाउरी ने बोकारो परिसदन में अधिकारियों के साथ की बैठक,दिया आवश्यक दिशा - निर्देश

जिले के दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने गुरुवार को बोकारो परिसदन सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक समिति के माननीय सभापति श्री निरल पुरती एवं सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने की। उन्होंने क्रमवार सभी विभागों चास नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, कल्याण, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, उर्जा, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, परिवहन, खान, जिला परिषद आदि द्वारा किए जा रहे कार्यों, कार्य प्रगति एवं समय सीमा के संबंध में विस्तार से समीक्षा किया। 
इस दौरान समिति ने योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने को कहा। समीक्षा क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हर घर जल योजना के तहत जिले में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण/अधिष्ठापन में गति देने को कहा। उन्होंने चंदनकियारी विधानसभा अंतर्गत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की पंचायतों में संचालित ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को पूर्ण कराने को कहा। माननीय समिति सदस्य श्री अमर कुमार बाउरी ने पीसीसी सड़कों के स्थान पर पेवर्स ब्लाक के माध्यम से शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कहीं,ताकि भूजल का स्तर बना रहें। 
समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग/भवन प्रमंडल,विशेष प्रमंडल आदि तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहें निर्माण कार्य की जानकारी ली। विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन राशि, खर्च हुई राशि, योजना की कार्य प्रगति, पूर्ण होने की समय की जानकारी ली, कई योजनाओं में निर्धारित समय से विलंब होने का कारण पूछा और आवश्यक दिशा – निर्देश दिया। 
विधानसभा प्राक्कलन समिति के माननीय सभापति श्री निरल पुरती ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता योजनाओं में गुणवत्ता व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की है। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत आमजन प्राक्कलन समिति को कर सकते है। शिकायतों पर त्वरित जांच करवाई जाएगी। समिति शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर पूर्ण/अपूर्ण/संचालित योजनाओं का निरीक्षण करेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत जिले के अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments